---------------------------------------------------
प्रमुख राजनैतिक दल के अलावा वोट कटवा नेता भिवंडी मे सक्रिय
भिवंडी : भिवंडी मे लोकसभा चुनाव के मैदान मे भाजपा गठबंधन के उमेदवार कपिल पाटील और महायुती के उम्मेदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के बिच टक्कर का मुकाबला है | ऐसे मे निर्दली उम्मेदवार निलेश सांबरे जिनका चुनाव चिन्ह सीलाई मशीन है | वे अपने समाज के लोगो के बल पर चुनाव मैदान मे ताल ठोक रहे है | किंतु भाजपा आघाडी के नेताओ का मानना है की निलेश भगवान सांबरे वोट कटवा की राजनीती कर रहे है|
निलेश सांबरे को भाजपा नेताओ की सलाह है की सीलाई मशीन को कोई नही देरहा है भाव निलेश भाऊ चले जाव अपने गाव |
इसी प्रकार AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो ओवैसी के खासम खास शादाब उस्मानी ने लोकसभा चुनाव के मैदान मे अपना प्रत्याशी अक्रम खान उर्फ बांबू वाला को चुनाव मैदान मे उतार कर एक और ओट कटवा नेता पैदा कर दिया सर्व विधीत है की AIMIM को भाजपापा बिटिम माना जाता है | ऐसेमे शादाब उस्मानी ने आक्रम खान उर्फ बांबू वाला को चूनाव मैदान मे उतार के यह साबित कर दिया की महा युती की उम्मेदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा की लोक प्रियता अल्प संख्यक समाज के बिच में है | लोक प्रिय नेता है | उनको अल्प संख्यक समाज का भरपूर समर्थन प्राप्त है | ऐसेमे अक्रम खान उर्फ बांबू वाला आना आवशक्य रुपसे बली का बकरा बन रहे है | भिवंडी लोकसभा चुनाव मे मुख्य रुप से टक्कर की लडाई महापुती के सुरेश म्हात्रे उर्फ ( बाल्या मामा ) और केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील के बिच है |
मगर इस छेत्र के मतदाता किसको विजय का ताज पहनाएगे देखते है | लोकसभा भिवंडी से कोन दिल्ली पहोचता है |